उन्नाव में आठ दिन से लापता अधेड़ का कई टुकड़ों में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
उन्नाव। उन्नाव के मौरावां थानांतर्गत आठ दिन से लापता अधेड़ का शव कई टुकड़ों में गांव के बाहर जंगल में पड़ा देख चरवाहों में सनसनी फैल गई। जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। सूचना पर पहुंचे एएसपी व सीओ ने घटनास्थल पर जांच की। परिजन उसकी हत्या कर शव फेंके जाने की बात कह रहे हैं। पुलिस ने दो संदिग्धों को भी उठाया है।
बता दें कि मौरावां थानाक्षेत्र के अमिलिया गांव के मजरा मवई गांव निवासी राम विलास रावत (55) बीती 25 अक्टूबर को खेत जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन, कोई पता नहीं चला। इसके बाद 28 अक्टूबर को उसकी पत्नी शेष कुमारी की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी।
गुरुवार शाम करीब छह बजे गांव से करीब दो किमी दूर स्थित एक बाग में कई टुकड़ों में उसका शव पड़ा देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। सूचना पर परिजन वहां पहुंचे और शव देख बिलख उठे। हत्या की जानकारी पर पुलिस महकमे के हड़कंप मच गया। एएसपी शशि शेखर सिंह व सीओ पुरवा दीपक सिंह ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस के अलावा फोरेंसिक टीम, फील्ड यूनिट व डाग स्क्वायड ने भी घटनास्थल पहुंचकर जांच की।
सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने दो संदिग्धों को उठाया भी है। इंस्पेक्टर भवन सिंह मौर्य ने बताया कि लापता होने पर उसकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी। गुरुवार को रक्तरंजित कपड़े मिलने के बाद परिजनों ने जंगल के अंदर तलाश की तो शरीर के कई टुकड़े मिले। शव काफी दिन पुराना हो जाने से उसका चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा था। परिजनों ने अभी किसी पर आरोप नहीं लगाया है। अगर कोई तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया ने श्रीलंका को 302 रनों से किया पराजित, बोले सीएम योगी- एक और ऐतिहासिक विजय...
