बरेली: राष्ट्रीय बौद्ध महासभा ने मांगों को लेकर अपनी आवाज की बुलंद, जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन का एलान
26 नवंबर को धरना प्रदर्शन होगा, पदाधिकारियों ने की प्रेसवार्ता
बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय बौद्ध महासभा ने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद की है। पदाधिकारियों ने मांगों को मनमाने के लिए दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर 26 नवंबर को धरना प्रदर्शन करने का एलान किया है।
गुरुवार को महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश प्रसाद बाबू, प्रदेश महासचिव प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश सुशील कुमार निगम, जिलाध्यक्ष हरीश कुमार सत्यार्थी, सामाजिक न्याय परिषद के जिलाध्यक्ष हरेंद्र पटेल, धम्म सेवक संघ के जिला संयोजक अमर सिंह ने एक क्लब में प्रेसवार्ता कर बताया कि दिल्ली में धरना प्रदर्शन राष्ट्रीय बौद्ध महासभा व सामाजिक न्याय परिषद के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा।
जिसकी अध्यक्षता महासभा के संस्थापक और पूर्व विधायक धर्म प्रकाश भारतीय बौद्ध करेंगे। उन्होंने बताया कि धरने के दौरान संगोल राजदंड को नए संसद भवन से हटाने, बौद्धों का पर्सनल लॉ बोर्ड बनाने, समान नागरिक संहिता यूसीसी को समाप्त करने, शिक्षा का राष्ट्रीयकरण करने, ओबीसी, एससी-एसटी का आरक्षण कोटा पूरा करने, निजीकरण को बंद करने, संपूर्ण भारत में जातीय जनगणना कराने,
आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने और ईवीएम वोटिंग मशीन को बंद कराने की मांगों को जोरशोर से उठाया जाएगा। इस दौरान महानगर अध्यक्ष बृज लाल बौद्ध, सुनील सागर, रवि सत्यार्थी, देवेंद्र कुमार बौद्ध, अंकित, रुद्र गंगवार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Bareilly: मन्नतों के चिराग से जगमग हुआ खानकाह-ए-नियाजिया
