हरदोई मेडिकल कालेज में महिला के साथ हुई टप्पेबाजी, कार्रवाई के बजाय पुलिस ने भेजा घर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। मेडिकल कालेज दवा लेने पहुंची महिला के साथ टप्पेबाज़ी हो गई। दवा के काउंटर से उसका झोला काट कर रुपयों वाली पर्स पार हो गई। उसके हो-हल्ला-मचाने पर वहां पहुंची पुलिस उल्टा उस महिला को बरगलाते हुए बोली,क्या पता पर्स कहां से गायब हुई,घर जा कर देखो। उसके बाद उसका नाम-पता नोट कर उसे वहीं से चलता कर दिया।

बताया गया है कि टड़ियावां थाने के बरबटापुर की सरिता शुक्रवार को मेडिकल कालेज में ईएनटी सर्जन को दिखाने पहुंची। उसने पर्चा बनवाया और ओपीडी में डाक्टर को दिखाने के बाद दवा लेने के लिए वहां काउंटर पर लगी कतार में खड़ी हो गई। उसी बीच किसी टप्पेबाज़ ने उसका झोला काट कर उसमें रखी पर्स जिसमें दो हज़ार रुपये, आधार कार्ड और कुछ ज़रूरी काग़ज़ात थे,पार कर दी। इसका पता होते ही सरिता वहीं पर हो-हल्ला मचाने लगी। उसके आस-पास भीड़ लग गई। उसी बीच पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने उल्टे महिला पर ही रुतबा ग़ालिब करते हुए बोली कि क्या पता उसकी पर्स कहां से गायब हुई। महिला रिरियाती रही, लेकिन पुलिस ने उसकी नहीं सुनी और अपने पास उसका नाम-पता नोट कर उसे चलता कर दिया। इस मामले की काफी देर तक चक-चक होती रही।

सीसीटीवी कैमरे से मिल सकता था क्लू
मेडिकल कालेज में लगे सीसीटीवी कैमरे से महिला के साथ हुई टप्पेबाज़ी का कुछ न कुछ क्लू ज़रूर मिल सकता था। लेकिन वहां पहुंची पुलिस ने ऐसा कुछ ज़रूरी नहीं समझा। लोगों का कहना है कि पुलिस ने अपने कर्तव्यों का सही निर्वहन नहीं किया,वरना टप्पेबाज़ो की हरकत पकड़ी जा सकती थी।

ये भी पढ़ें -हरदोई : गलत इंजेक्शन लगने से हुई मौत मामले में एक साल बाद केस दर्ज

संबंधित समाचार