मुरादाबाद: पिछले साल का बकाया गन्ना भुगतान दिलाने की मांग, पेड़ी के सर्वे में गड़बड़ी का आरोप

मुरादाबाद: पिछले साल का बकाया गन्ना भुगतान दिलाने की मांग, पेड़ी के सर्वे में गड़बड़ी का आरोप

मुरादाबाद, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन शंकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में किसान उप गन्ना आयुक्त से मिले। उन्होंने पिछले साल के बकाया गन्ने का भुगतान कराने, गन्ना मूल्य की घोषणा व पेड़ी के सर्वे में गड़बड़ी दूर कराने की मांग की।

शुक्रवार को किसान दोपहर में उप गन्ना आयुक्त कार्यालय पहुंचे। भाकियू शंकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस बार गन्ना किसानों के पेड़ी सर्वे में गड़बड़ी हुई है। गन्ना विभाग के ईआरपी सिस्टम ने पेड़ी सर्वे कम दर्शाया है। जिससे किसानों की पेड़ी की पर्चियां कम हो गई हैं। इससे किसानों को दिक्कत होगी, साथ ही गेहूं की बुआई पर भी प्रभाव पड़ेगा।

 इस पर उप गन्ना आयुक्त ने जिला गन्ना अधिकारियों को निर्देश दिए कि दो दिन के अंदर गन्ना किसानों के प्रार्थना पत्र का सत्यापन कर अगले दिन इआरपी सिस्टम की वेबसाइट खुलवाकर सभी किसानों का पेड़ी गन्ना सर्वे दुरुस्त किया जाएगा।

 इस दौरान जिला अध्यक्ष सतपाल सिंह गुर्जर, धर्मवीर सिंह, राकेश, मनीष सैनी, रवि चौधरी, प्रताप सिंह, नैन सिंह, नेमपाल सिंह, विनोद पाल सिंह, देवेंद्र सिंह, गजब सिंह, नरेश सिंह, छत्रपाल सिंह, रवीश कुमार, भूदेव सिंह, बलबीर सिंह, वीरेंद्र सिंह, कृपाल सिंह, मास्टर उदल सिंह, मंगू सरपंच, हरज्ञान सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: स्टाफ ने धक्के देकर बाहर निकाला फिर डंडों से मारा, मंचूरियन पर हुआ बवाल