लखनऊ के केजीएमयू में वेतन कटौती से नाराज कर्मचारी कुलपति कार्यालय पर जुटे

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने आज यानी शनिवार को सुबह ही कुलपति कार्यालय पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मौके पर करीब 150 से अधिक कर्मचारी मौजूद हैं। यह कर्मचारी वेतन कटौती की बात से नाराज हैं। इसके अलावा दीपावली पर बोनस की मांग को लेकर यहां पर जुटे हैं।

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की मांग है कि सरकारी अवकाश के दिन का वेतन न काटा जाये। उन्होंने बताया कि जब केजीएमयू में अवकाश रहता है, तो वह काम कहां पर करेंगे। ऐसे में उनके पैसे काटने का फरमान जारी करना न्यायोचित नहीं है। इसके अलावा यह सभी कर्मचारी दीपावली पर्व पर बोनस न मिलने से नाराज हैं।

कर्मचारियों की माने तो बायोमेट्रिक मशीन में तकनीकी खामी होने पर भी उनका वेतन काटा जाता है, जबकि वह काम पर होते हैं। तकनीकि खराबी के लिए भी उन्हीं को जिम्मेदार ठहराया जाता है। जबकि उनके काम की तस्दीक विभाग के विभागाध्यक्ष भी करते हैं, लेकिन उनकी भी बात नहीं मानी जा रही है।

बताया जा रहा है कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के प्रदर्शन की जानकारी होते ही केजीएमयू की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल और संबंधित अधिकारियों को बात करने के लिए बुलाया है। 

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए आये दिन फरमान जारी होता है। अक्टूबर महीने में एक बार फिर फरमान जारी हुआ है। जिसमें कहा गया है कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बायोमेट्रिक उपस्थित पर ही वेतन भुगतान किया जाये। जिससे कर्मचारी नाराज हैं।

यह भी पढ़ें : हरदोई : पैरामेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र के ट्रेन से कट कर हुए कई टुकड़े

संबंधित समाचार