Kanpur: GSVM के डॉक्टरों का स्वर्ण जयंती मिलन समारोह, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल पहुंचे
कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के पैरा टी ग्रुप के डॉक्टरों का बिठूर में स्वर्ण जयंती मिलन समारोह।
कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के पैरा टी ग्रुप के डॉक्टरों का बिठूर में स्वर्ण जयंती मिलन समारोह आयोजित हुआ। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल भी पहुंचे।
कानपुर, अमृत विचार। पहले के मुकाबले कानपुर शहर में काफी बदलाव हुआ है। विकास कार्यों ने शहर की सूरत बदल दी है, लेकिन यातायात व्यवस्था अभी भी परेशान करने वाली है। इस संबंध में अधिकारियों को कोई ठोस उपाय अमल में लाना चाहिए।
यह बात बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को यहां कही। डॉ. अग्रवाल बिठूर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के पैरा टी ग्रुप (1973-2023) चिकित्सकों की स्वर्ण जयंती पर आयोजित विशेष पुनर्मिलन समारोह में भाग लेने आए हैं।

बिठूर स्थित श्री गंगा वैली में स्वर्ण जयंती विशेष पुनर्मिलन समारोह की शुरुआत दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि देने से हुई। कार्यक्रम में अमेरिका, कनाडा, दुबई, बेंगलूरू, उत्तराखंड के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए डॉक्टर वर्षों बाद जब गंगा के तट पर एक दूसरे से मिले, तो उनके चेहरे चमक उठे। पुरानी यादें ताजा करते हुए जमकर ठहाके लगे।
डॉ. एके त्रिवेदी ने सभी डॉक्टरों का स्वागत करते हुए कहा कि इस स्वर्ण जयंती की तैयारी एक साल से की जा रही थी, जो आज पुराने दोस्तों के जुड़ने से सफल हो गई। डॉ.राकेश सहगल ने कहा कि दोस्ती का रिश्ता सबसे गहरा और खून के रिश्ते से भी बढ़कर होता है।
डॉ.एससी पंत, डॉ. बेबी सिंह, डॉ. सुबोध वर्मा, डॉ. प्रदीप सक्सेना, डॉ. अजय निगम आदि ने दोस्ती का फर्ज निभाते हुए किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान हुई चंद मुलाकातों से इतना अच्छा सामंजस्य बैठा कि एक-दूसरे से दिल के रिश्ते बन गए और वर्षो बीत गए पता ही नहीं चला।
डॉ.कंचन लता ने कहा कि आज बीमारियों के इलाज को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां हैं। इसे जन जागरूकता के जरिए दूर करना होगा। डॉ. शबाना बोली, गंगा का पानी भले बदल गया हो, लेकिन अपने लोगों का जोश नहीं बदला है। सतरंगी शाम कार्यक्रम में डॉ. रीता मित्तल, डॉ. संतोष अवस्थी, डॉ. सुमन गोहरा, डॉ. रफीक, डॉ. मुकेश हांडा प्रमुख रूप से शामिल रहे।
चार साल बाद बरेली में होगा मिलन समारोह
कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल ने बताया कि चार साल बाद पैरा टी ग्रुप के डॉक्टरों का मिलन समारोह बरेली में होगा। इस संबंध में जल्दी ही बैठक होगी। उन्होंने डॉ. जेएल राजदान व डॉ.वीके मेहरोत्रा से मुलाकात करने के बाद बताया कि इन दोनों डॉक्टरों ने उन्हें पढ़ाया है, इसलिए मिलकर काफी खुशी हुई। दोनों वरिष्ठ चिकित्सकों को स्वस्थ देखकर सुखद अनुभूति हुई।
आज मेडिकल कॉलेज व द स्पोर्ट्स हब आएगा ग्रुप
पैरा टी ग्रुप के सदस्य बस से शनिवार को सुबह 10 बजे जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कालेज के दिनों की अपनी यादें ताजा करेंगे। इसके बाद बस से दोपहर करीब 1.30 बजे ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क स्थित द स्पोट्स हब जाएंगे। शाम 3.30 बजे वापस बिठूर स्थित होटल पहुंचेंगे। इसके बाद वहां मस्तानी शाम तथा म्यूजिकल धमाका कार्यक्रम होंगे। पांच नवंबर को सभी डॉक्टर बस से अयोध्या जाएंगे और वहां धार्मिक स्थलों के दर्शन कर रात में कानपुर लौटेंगे।
ये भी पढ़ें- Kanpur Kushagra Murder: प्रभात को फांसी दिलाने के लिए विशेषज्ञों से ली राय, ये है पूरा मामला
