सपा प्रवक्ता ने प्रियंका वाड्रा को लेकर कही बड़ी बात, लिखा - BJP से करती हैं फिक्सिंग
लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव से पहले जुबानी जंग चरम पर है। दोनों दलों के नेता एक दूसरे की पार्टियों पर कई तरह के आक्षेप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी प्रवक्ता आईपी सिंह ने प्रियंका गांधी वाड्रा पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है -
कांग्रेसियों के जीजा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ न ED ने कार्यवाही की न CBI ने, उसका कारण साफ है बीजेपी और मिसेस प्रियंका बाड्रा गांधी के बीच फिक्सिंग हुई है इसलिए केंद्रीय जांच एजेंसियां खामोश हैं दोनों दलों के बीच सिर्फ जुबानी जंग चलती है।
प्रियंका बाड्रा कमजोर प्रत्याशी BJP के खिलाफ उतारती हैं जिससे बीजेपी को लाभ मिले और उनके पति को राहत मिलती रहे।
कांग्रेसियों के जीजा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ न ED ने कार्यवाही की न CBI ने, उसका कारण साफ है बीजेपी और मिसेस प्रियंका बाड्रा गांधी के बीच फिक्सिंग हुई है इसलिए केंद्रीय जांच एजेंसियां खामोश हैं दोनों दलों के बीच सिर्फ जुबानी जंग चलती है।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) November 4, 2023
प्रियंका बाड्रा कमजोर प्रत्याशी BJP के…
ये भी पढ़ें -सपा पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने साधा निशाना, कहा - अपना दल से इतना प्रेम समझ से परे
