Mahoba News: एडीएम और भू अर्जन अधिकारी की टीम ने सौ हेक्टेयर भूमि का किया सर्वे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

महोबा में एडीएम और भू अर्जन अधिकारी की टीम ने सौ हेक्टेयर भूमि का किया सर्वे।

महोबा में एडीएम और भू अर्जन अधिकारी की टीम ने सौ हेक्टेयर भूमि का सर्वे किया। सर्वे के बाद अधिकारियों ने नक्शा निकालकर दोनो विभागों की टीमों के साथ मंत्रणा की। सर्वे के बाद बुंदेलखंड एक्स प्रेसवे के निकट औद्योगिक गलियारा विकसित होगा।

महोबा, अमृत विचार। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निकट औद्योगिक गलियारा विकसित करने के लिए यूपी-डा के भू अर्जन अधिकारी सियाराम मौर्य और उनकी टीम एवं जिला प्रशासन महोबा की टीम द्वारा प्रस्तावित सौ हेक्टेयर भूमि का सर्वे कर जायजा लिया, जिससे जल्द से जल्द भूमि अर्जन की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाए। इसके लिए जिला प्रशासन और भूअर्जन विभाग की टीम तैयारियों में जुट गई हैं। 

जिला प्रशासन की तरफ से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, तहसीलदास सदर रामसुधार वर्मा, संबन्धित कानूनगो एवं लेखपाल के अलावा विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं उपयुक्त उद्योग महेश सरोज, बुंदेलखंड एक्स प्रेसवे से संबन्धित अधिकारी व खन्ना के ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे। राजस्व विभाग और भू अर्जन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर कागजातों को देखा।

इसके बाद नक्शा निकालकर अधिकारियों ने भूमि अर्जन के लिए मंत्रणा की और सलाह मश्विरा भी चलता रहा। अधिकारियों ने बताया कि नक्शा को देखने के बाद भूमि का भी सर्वे किया गया। 

भूअर्जन अधिकारी ने बताया कि भू अर्जन के लिए मौके पर सौ हेक्टेयर भूमि का निरीक्षण किया गया है, जिसकी सर्वे रिपोर्ट जल्द ही तैयार कराने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी, जिससे एक्सवे के समीप औद्योगिक गलियारा जल्द से जल्द विकसित कराया जा सके। इस कार्य को अंजाम देने के लिए दोनो विभागों की टीमे जुटी हुई हैं।

ये भी पढ़ें- UP: पति को फोन कर बोली… और फांसी लगाकर महिला ने किया सुसाइड, सामने से देखता रहा ढाई साल का बेटा

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे