जर्मन के फ्रैंकफर्ट में फिलिस्तीनी समर्थक प्रदर्शन, नौ लोगों को हिरासत में लिया

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

फ्रैंकफर्ट। जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एम मेन शहर में फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शन में पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में लिया और कुछ प्रदर्शनकारियों से नाजी प्रतीकों को जब्त कर लिया गया है। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी है। 

पुलिस के अनुसार गाजा पट्टी में युद्धविराम के नारे लगाते हुए रैली कल दोपहर में शुरू हुई और शाम सात बजे के बाद समाप्त हुई। रैली में 850 लोग शामिल थे। जिनमें से पुलिस ने नौ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और कुछ प्रदर्शनकारियों के हाथों में नाजी और इजरायल विरोधी पोस्टर देखे गए और उन्हें जब्त कर लिया गया।

 पुलिस ने एक बयान में कहा, “कुल नौ लोगों को अस्थायी रूप से हिरासत में लिया गया।” रैली में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ “नफरत भड़काने के संदेह” के मामले में जांच शुरू की गई हैं। 

ये भी पढ़ें:- UNGA प्रस्ताव के खिलाफ कनाडा के वोट से रूस चिंतित, दूतावास ने पोस्ट कर कहा- 'हमें इस बात की बेहद चिंता...'

संबंधित समाचार