बरेली: सतर्कता जागरूकता अभियान का समापन, विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। इफको आंवला इकाई में चल रहे सतर्कता जागरूकता अभियान के समापन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक राकेश पुरी ने पुरस्कृत किया। आंवला इकाई के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक राकेश पुरी ने बच्चों और इफको परिवार के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है। यदि यह अपने दैनिक कार्यों में इसे अपनाएं तो हम न केवल अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं बल्कि हम पारदर्शिता से भ्रष्ट मुक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं।

c1a4a01b-a2d1-463b-9e3c-ae2c3ed2231b

वेंडर्स मीट में बड़ी संख्या में हिस्सा लेने पहुंचे संविदाकार को ऑन लाइन के जरिये कार्य करने पर जोर दिया गया। सर्तकता अधिकारी उपमहाप्रबंधक डीके शर्मा और उनकी टीम को कार्यक्रम के की सफलता पर इकाई प्रमुख ने बधाई दी। 

सतर्कता जागरुकता कार्यक्रम के समापन पर वरिष्ठ महाप्रबंधक एस.सी गुप्ता ,महाप्रबंधक वेंकट .एस. के महाप्रबंधक पी.वी.के.शास्त्री, महाप्रबंधक सत्यजीत प्रधान, महाप्रबंधक प्रदीप शर्मा , संयुक्त महाप्रबंधक मुकेश खेतान, संयुक्त महाप्रबंधक हीरालाल, संयुक्त महाप्रबंधक अमित गुप्ता, इफको ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिशिर कुमार यादव, ट्रेनिंग विभाग के प्रमुख हरीश रावत सहित इफको के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन डीके शर्मा जी एवं मंच का संचालन आनंद मणि रतूड़ी ने किया।

Capture

यह हुए पुरस्कृत

1- सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्लोगन प्रतियोगिता में रितु यादव, विद्यासागर गुप्ता, राजीव, अनुराग अग्रवाल, ध्रुव गांधवी को पुरस्कार किया गया।
 
2- इफको मुख्यालय द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उज्जवल सिंह प्रथम रहे जबकि दूसरे स्थान पर गोपाल पांडे और तीसरे स्थान पर सुधांशु शर्मा,सांत्वना सौम्या पुंज, आशीष पटेल।

3- भाषण प्रतियोगिता में भूषण दुबे प्रथम स्थान पर जीके राय द्वितीय, कार्तिकेय दुबे तीसरे स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कार जीके त्रिवेदी, आलोक कुमार सिंह और अतुल मिश्रा को मिला।

4- दो वर्गों में आयोजित आयोजित केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें रितिका कश्यप, अर्णव अग्रवाल, अंशिका जौहरी,  निधि गौतम, जीवल गुप्ता पुरस्कृत किए गए जबकि दूसरे वर्ग में श्रिया सिंह, श्रेया त्रिपाठी, शशांक चौधरी, कृति शर्मा, अभिनीत कुमार को इकाई प्रमुख राकेश पुरी  ने पुरस्कृत किया।

ये भी पढ़ें- बरेली: मायोफेशियल रिलीज और आईएएसटीएम के बारे विद्यार्थियों को मिली तकनीकी जानकारी

संबंधित समाचार