Kanpur Farmer Suicide: किसान की जमीन का दाखिल-खारिज कराने का प्रयास, बाबू सिंह की बेटियां बोली डीएम सर… इसे रुकवाएं

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में किसान बाबू सिंह यादव की बेटियां ने डीएम से मुलाकात की।

कानपुर में किसान बाबू सिंह यादव की जमीन का दाखिल-खारिज कराने का प्रयास किया गया। इस पर उनकी बेटियों ने डीएम से मुलाकात कर रुकवाने की गुहार लगाई।

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी के किसान बाबू सिंह यादव की आत्महत्या मामले में सोमवार को किसान की बेटियों ने जिलाधिकारी विशाख जी से मिलकर दाखिल-खारिज रोकने की गुहार लगाई। बेटियों ने कहा कि डीएम सर हम काली दीपावली मनाएंगे, दाखिल-खारिज हर हाल में रोकें। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेकर तत्काल एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार को इस प्रकरण में किसी भी जमीन का दाखिल-खारिज न करने के निर्देश दिए।     

किसान बाबू सिंह ने मुख्यमंत्री के नाम सुसाइड नोट लिखकर नौ सितंबर को घर के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में छह करोड़ की जमीन को धोखे से हड़प लेने और यूपी बाल संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ प्रियरंजन आशु दिवाकर, राहुल जैन, मधुर पांडेय, किसान के भतीजे जितेंद्र यादव, बब्लू यादव, मैनपुरी के भाजपा नेता शिवम सिंह चौहान के नाम लिखे थे।

मृतक की पत्नी बिटान देवी ने आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कराई थी। बेटी रूबी और काजल ने सोमवार को सपा नेता व न्याय संघर्ष समिति के संयोजक अभिमन्यु गुप्ता के साथ जिलाधिकारी से मुलाकात की। उनको बताया कि धोखे से हड़पी गई जमीन का दाखिल-खारिज निरस्त किया जाए। जमीन हड़पने वाले आरोपी उसे अधिक कीमत में बेच रहे हैं। जेल में बंद आरोपी राहुल से जमीन खरीदने वाले दो लोगों ने दाखिल-खारिज के लिए आवेदन किया है, जबकि पहले से ही जमीन निरस्तीकरण का वाद लंबित है।

इसलिए जमीन की खरीद-फरोख्त व दाखिल-खारिज पर रोक लगाएं। इतना कहते हुए बेटियां फफक पड़ीं। रोते हुए कहा कि प्रियरंजन, शिवम सिंह चौहान, बबलू और जीतेंद्र अभी तक गिरफ्तार नहीं किए गए हैं। धोखे से हड़पी जमीन भी वापस नहीं मिली। जिलाधिकारी ने बेटियों से कहा कि वह अकेले नहीं हैं। किसान की बेटियों ने बताया कि पिता की आपत्ति सुने बिना जमीन का दाखिल-खारिज करने व अब निरस्तीकरण मामले की तारीख चार दिसंबर लगी है। मामला उप जिलाधिकारी सदर न्यायालय में चल रहा है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Kushagra Murder: हत्या वाले दिन रचिता ने प्रभात को पहुंचाई थी स्कूटी… पूछताछ में आरोपियों ने ये भी बताया

संबंधित समाचार