गौतमबुद्ध नगर : बलात्कार के दो मामलों में पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गौतमबुद्ध नगर, अमृत विचार। नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों से दो युवतियों को अगवा कर उनसे बलात्कार करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवतियों को भी सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने तीन नवंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 20 वर्षीय बेटी को सोमवीर नैन नामक व्यक्ति बहला-फुसलाकर अगवा कर अपने साथ ले गया है। 

उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने युवती को बरामद कर उसका चिकित्सकीय परीक्षण करवाया, जिसमें युवती से बलात्कार की पुष्टि हुई। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत के आधार पर बलात्कार की धारा को जोड़ते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

सेक्टर-39 के थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में 26 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिक बेटी को विकास नामक व्यक्ति बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण करवाया जा रहा है। आरोपी ने पुलिस से पूछताछ में किशोरी से बलात्कार की बात स्वीकार की है। 

ये भी पढ़ें -मुजफ्फरनगर : प्रेमिका के शादी से इनकार पर युवक ने खुद को लगाई आग, हालत नाजुक

संबंधित समाचार