हल्द्वानी: छात्र संघ चुनाव Update-MBPG में जीत का ताज रमोला के सिर पर सजा
हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं के सबसे बड़े बड़े कॉलेज एमबीपीजी छात्रसंघ चुनाव का नतीजा आखिरकार सामने आ गया है और जीत का ताज आखिरकार कड़ी टक्कर के बाद एबीवीपी के प्रत्याशी सूरज रमोला के सिर पर सज गया। मात्र 17 वोटों से निर्दलीय प्रत्याशी संजय जोशी को रमोला ने शिकस्त दी।
हलांकि टक्कर काफी जबरदस्त रही और ऐसा कई बार लगा कि संजय बाजी मार सकते हैं । इधर जीत के बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। कॉलेज के बाहर रमोला के समर्थकों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है।
