प्रतापगढ़: बिहार से आ रही अनाधिकृत बस पर ठोंका डेढ़ लाख का जुर्माना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़। परिवहन विभाग द्वारा अन्य राज्यों को चलने वाली अनाधिकृत बसों के खिलाफ चेकिंग अभियान चल रहा है। इसके तहत बिहार राज्य से आ रही बस पर डेढ़ लाख रूपए का जुर्माना ठोंका गया। इससे अनाधिकृत बस चलाने वालों में खलबली मच गई।

मंगलवार को मोहनगंज के पास रायबरेली की तरफ से आ रही एक बस को एआरटीओ ने रोका तो देखा कि बस बिना फिटनेस, परमिट और बिना टैक्स जमा किये चल रही है। सवारियों से भरी बिहार राज्य से आ रही बस पर डेढ़ लाख रूपये जुर्माना लगाया। एआरटीओ ने बताया कि पकड़ी गई बस सड़क पर चलने योग्य है की नहीं। 

आरआई से भौतिक सत्यापन के बाद ही यह पता चल सकेगा। बस को रोडवेज बस डिपो पर बंद कर दिया और डेढ़ लाख का जुर्माना भी लगाया है। इसके अलावा 30 चालान सीट बेल्ट व हेलमेट पर भी किए गए।इन वाहनों पर भी 40 हजार रुपये का जुर्माना किया। ठीक इसी तरह परिवहन विभाग ने करीब चार माह पूर्व भी अनाधिकृत बसों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया था। 

जिसमें 16 बसों पर कार्रवाई की गई थी। एआरटीओ प्रवर्तन डा. दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर अनाधिकृत बसों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया है।जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है। अभी यह अभियान चलता रहेगा।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: जमीनी विवाद में वृद्ध को बंधक बनाकर पिटाई, जिला अस्पताल में मौत

संबंधित समाचार