बरेली: प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलने से महिलाओं में नाराजी, कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर तहसील के नगरिया कला में प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिलने से नाराज महिलाओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने एसडीएम उदित पवार को शिकायती पत्र सौंपा। एसडीएम ने जांच कराकर मदद का आश्वासन दिया।
गांव की सुनीता देवी ने साल 2017 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया गया था। उसकी स्वीकृति 2020 में दी गई, लेकिन आराेप है कि संबंधित सचिव ने नाम हटवा दिया है। इसी तरह से अन्य महिलाओं की शिकायत थी कि पात्र होने के बाद भी उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है।
किसी की शिकायत सूची में नाम आने के बाद हटा देने की थी तो किसी ने कहा कि तमाम बार आवेदन करने के बाद भी उनका नाम सूची में आया ही नहीं। स्थानीय स्तर पर गड़बड़ी करने का आरोप भी लगाया। महिलाओं ने रिमाइंडर सूची की जांच कराकर आवास दिलाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- बरेली: मुंबई आने जाने वाली ट्रेनें दो महीने तक फुल, लंबी वेटिंग
