Kanpur Kushagra Murder: रिमांड खत्म होने पर तीनों हत्यारोपी भेजे गए जेल, कुशाग्र के परिजनों के हुए बयान

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में कुशाग्र के हत्यारोपी रिमांड खत्म होने पर जेल भेजे गए।

कानपुर में कुशाग्र के हत्यारोपी रिमांड खत्म होने पर जेल भेजे गए। फोरेंसिक जांच को कलम और रजिस्टर भेजा गया।

कानपुर, अमृत विचार। कुशाग्र की अपहरण के बाद हत्या के मामले में तीनों हत्यारोपियों की तीन दिन की पुलिस रिमांड खत्म हो गई। मंगलवार देर शाम ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, उसका प्रेमी प्रभात शुक्ला और उसका दोस्त शिवा उर्फ आर्यन को कड़ी सुरक्षा में जेल भेज दिया गया। फिरौती पत्र लिखने में इस्तेमाल होने वाला कलम और रजिस्टर फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। 

रायपुरवा पुलिस के अनुसार तीन दिन की रिमांड में तीनों आरोपियों से सभी सवाल पूछ लिए गए हैं। उन्हें विवेचना में शामिल किया गया है। जिस रजिस्टर के पन्ने का प्रयोग फिरौती पत्र लिखने के लिए हुआ था वह रजिस्टर और कलम फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। कुशाग्र और ट्यूशन टीचर रचिता वत्स का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। घटनास्थल से रस्सी, चापड़, हेलमेट, पन्नी जब्त किया जा चुका था। 

कुशाग्र के परिजनों के हुए बयान 

विवेचक ने कुशाग्र की माता सोनिया, पिता मनीष कनोडिया, चाचा संजय तथा भाई आदित्य उर्फ आदि के भी बयान दर्ज किए गए। उनसे शुरू से घटना के बारे में जानकारी की गई। रायपुरवा पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम में बिसरा परीक्षण को भेजा गया है। इसकी भी रिपोर्ट विवेचना में शामिल होगी।

ये भी पढ़ें- Unnao Accident: अनियंत्रित डंपर ने लोडर में मारी टक्कर… पिता-पुत्र की मौत, हादसे के बाद लगा जाम

संबंधित समाचार