Unnao Accident: अनियंत्रित डंपर ने लोडर में मारी टक्कर… पिता-पुत्र की मौत, हादसे के बाद लगा जाम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नव में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत।

उन्नाव में अनियंत्रित डंपर ने लोडर में टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। हादसे के बाद जाम लग गया।

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव में बुधवार सुबह पुरवा अचलगंज मार्ग स्थित भूलेमऊ पेट्रोल पंप के पास कानपुर जा रहे लोडर में अनियंत्रित डंपर ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं क्लीनर गंभीर घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। घटना के बाद परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।

बता दें कि कानपुर के बर्रा निवासी कृष्ण कुमार पुत्र राम शंकर लोडर लेकर अपने पिता क्लीनर राम शंकर पुत्र सोनेलाल के साथ कानपुर से पुरवा जा रहा था। जैसे ही वह अचलगंज रोड पर भूलेमऊ पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने लोडर में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें लोडर क्षतिग्रस्त हो गया और चालक कृष्ण कुमार की मौके पर मौत हो गयी।

वहीं दुर्घटना में क्लीनर राम शंकर गंभीर घायल हो गया। दुर्घटना देख आसपास के लोग दौड़े और पुरवा कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं गंभीर घायल क्लीनर को पुरवा सीएचसी भेजा गया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।

जिला अस्पताल में राम शंकर की भी इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके बाद सड़क पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कराया गया। इस दौरान अचलगंज पुरवा मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। कोतवाली प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि हादसे में दोनों की मौत हो गई है। जांच कर शव मोर्चरी भेज दिए गए हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Murder: 50 हजार के विवाद में रेत दिया था दोस्त का गला, दो आरोपी गिरफ्तार, ऐसे हुआ पूरी वारदात का खुलासा

संबंधित समाचार