पापुआ न्यू गिनी में भूकंप से कांपी धरती, 5.2 तीव्रता के झटके महसूस किए गए
पोर्ट मोरेस्बी। पापुआ न्यू गिनी में शुक्रवार को तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जीएफजेड जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समय के अनुसार तड़के 01.06 बजे महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गयी। भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 10.0 किलोमीटर की गहराई में 5.45 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 145.85 डिग्री पूर्वी देशांतर में था।
ये भी पढ़ें- गाजा पट्टी में संघर्ष विराम की मांग को लेकर न्यूयॉर्क में प्रदर्शन, 'नरसंहार बंद करो' के लगाए नारे
