काशीपुर: सड़क हादसे में घायल काशीपुर निवासी अस्पताल संचालक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल अस्पताल संचालक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक का तीन दिन पूर्व खटीमा के पास एक्सीडेंट हो गया था। युवक की मौत से मेडिकल लाइन में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के मुताबिक मोहल्ला आर्य नगर निवासी 28 वर्षीय हर्ष कक्कड़ पिछले कुछ वर्षों से मेडिकल लाइन से जुड़ा था और एक वर्ष उसने खटीमा में पार्टनरशिप में एक अस्पताल खोला था।

बीते 7 नवंबर को वह अपनी कार से काशीपुर से खटीमा जा रहा था,  इसी दौरान रात्रि में खटीमा बाईपास के समीप उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजनों ने युवक को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। जहां शुक्रवार को हर्ष ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की शादी को लगभग 2 वर्ष पूर्व हुई थी। बताया जा रहा है कि हर्ष की शनिवार को शादी की सालगिरह भी है। घटना के बाद से मृतक परिवार में कोहराम मचा है।

संबंधित समाचार