कांग्रेस में कुछ ऐसे नेता हैं जिन्हें राम मंदिर से नहीं, राम से भी नफरत है: आचार्य प्रमोद कृष्णम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गाजियाबाद। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शुक्रवार को एक न्यूज एजेंसी से बात करते बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस में कुछ ऐसे नेता हैं जिन्हें राम मंदिर से नहीं, राम से भी नफरत है। हिन्दुत्व से नहीं, हिन्दू शब्द से नफरत है। वो हिन्दू धर्मगुरुओं का अपमान करना चाहते हैं। उनको अच्छा नहीं लगता कि कोई हिन्दू धर्मगुरु पार्टी में रहे।'

बता दें कि गाजियाबाद के साहिबाबाद में शुक्रवार को अपने आवास पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक न्यूज एजेंस से बातचीत के दौरान यह बातें कही। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को आईना दिखाते हुए कहा है कि जो हिंदू भगवान राम को नहीं मानता वो हिंदू नहीं हो सकता। इसके साथ ही अपनी पार्टी पर उन्होंने सवाल भी खड़े किए हैं और कहा है कि कांग्रेस के कई नेता हैं जो राम से और हिंदू से नफरत करते हैं।
 
इसके अलावा उन्होंने पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव में पार्टी की तरफ से स्टार प्रचारक की लिस्ट में नाम न होने पर कहा, "नाराजगी का कोई कारण नहीं है। हो सकता है उन्हें (कांग्रेस) हिंदुओं के समर्थन की जरूरत ना हो या किसी हिंदू धर्म गुरू को स्टार प्रचारक बनाने का जो मकसद होता है उन्हें उसमें कोई कमी नजर आ रही हो। ये पार्टी का निर्णय है।"

यह भी पढ़ें;-अयोध्या में भीषण सड़क हादसा: सवारियों से भरी स्लीपर बस पलटी, कई यात्री घायल

संबंधित समाचार