बरेली: प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों रुपए की लकड़ी जलकर राख

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर में प्लाईवुड फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जिससे वहां भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया लेकिन तब लाखों रुपये की लकड़ी जलकर राख हो गई। 

राजेंद्रनगर निवासी सुभाष बंसल और साहिल बंसल की फरीदपुर थाना क्षेत्र में अंधरपुरा गांव स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री है। शनिवार सुबह शॉर्ट सर्किट से यहां आग लग गई। फैक्ट्री से धुआं निकलता देख लोगों को आग लगने की जानकारी हुई जिसके बाद आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फैक्ट्री कर्मचारियों ने मालिक और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही सीओ फरीदपुर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां बरेली से और दो गाड़ियां फरीदपुर से पहुंचीं। 

दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक आग से लाखों रुपये की लकड़ी जलकर राख हो गई। फैक्ट्री मालिक भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन करके रिपोर्ट दी जाएगी। फैक्ट्री में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ये भी पढे़ं- बरेली: दिवाली पर सजे 'फूलों के बाजार', गेंदा...गुलाब बिखेर रहे खुशबू, महंगाई की भी मार 

 

संबंधित समाचार