पंजाब : लुधियाना रेलवे स्टेशन से दो किलोग्राम सोना बरामद, दो गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

लुधियाना। पंजाब में लुधियाना रेलवे पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने यहां स्थानीय रेलवे स्टेशन से दो किलोग्राम सोने के आभूषण बरामद किए हैं और इस सिलसिले में दो लोगों को पकड़ा गया है।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान दोनों ने खुलासा किया कि वे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सोने के आभूषणों की तस्करी कर अमृतसर में किसी को देने गए थे। पुलिस उप-निरीक्षक जतिंदर सिंह ने कहा कि बरामद किए गए सोने के आभूषण सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिए गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

ये भी पढ़ें - चिकित्सकीय चित्त विकृति किसी अपराधी को बरी करने का आधार नहीं हो सकती: संसदीय समिति

संबंधित समाचार