इंडियन ओवरसीज बैंक ने निकाली भर्ती, जानें पूरी डीटेल्स 

इंडियन ओवरसीज बैंक ने निकाली भर्ती, जानें पूरी डीटेल्स 

अगर आप सरकारी बैंक में नौकरी करना चाहते है तो यह आप के लिए अच्छा मैका हो सकता है। दरअसल, इंडियन ओवरसीज बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट iob.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती में 66 पदों को भरा जाना है। ध्यान रहे इस भर्ती के लिए 19 नवंबर, 2023 से पहले आवेदन करना होगा इस के लिए आवेन प्रक्रिया 6 नवंबर से शुरू हो चुकी है। भर्ती में  मैनेजर: 59 पद, सीनियर मैनेजर: 5 पद और चीफ मैनेजर: 2 पद शामिल है। भर्ती के सिलेक्शन सेलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

ऑनलाइन परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।  एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को केवल सूचना शुल्क ₹175/- का भुगतान करना होगा और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹850/- का भुगतान करना होगा। भुगतान केवल अन्य बैंकों के नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईओबी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

ये भी पढे़ं- मोदी ने घुसपैठियों को रोका, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया : अमित शाह