Diwali 2023: पटाखों से जलने पर अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, मिलेगी राहत, जल्द भरेंगे घाव

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। दीपावली रोशनी और खुशियों का त्योहार है। इस दिन की धूम बिना पटाखों के अधूरी है। मार्केट तरह-तरह के पटाखों से सज चुके हैं। बच्चे पटाखे जलाने को लेकर बहुत उत्साहित रहते हैं, लेकिन इस दिन पटाखों से जलने के भी बहुत केसेज़ आते हैं। वहीं, मामूली झुलसने के मामले होने पर भी घबराहट में लोग अस्पताल भागते हैं। 

इससे त्योहार की खुशियां फीकी पड़ जाती हैं। ऐसे में आपके अपने अखबार ''अमृत विचार'' ने टूड़ियागंज स्थित राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डॉ. धर्मेंद्र से बातचीत कर घरेलू इलाज के बारे में जानकारी ली। जिस पर उन्होंने पटाखे से जलने पर पीड़ित को तत्काल कैसे राहत दिलाई जा सकती है, इसके बारे में घरेलू नुस्खों के बारे में बताया।

पेश है प्रमुख उपाय...

  1.  नीम की पत्तियां : नीम की हरी पत्तियों को कूच कर पटाखे से जले स्थान पर उसका लेप लगाने से तत्काल राहत मिलती है।
  2.  नीम की छाल : नीम की सूखी छाल को पानी के साथ घिसकर उसका लेप आराम देता है।
  3. शहद : पटाखों से स्किन जलने पर शहद का इस्तेमाल भी जल्द राहत पहुंचाएगा। शहद लेकर जली हुई जगह पर लगाएं पर ज्यादा से ज्यादा देर इसे लगाकर रखें। जलन तो शांत होगी ही साथ ही घाव भी जल्दी भरेगा।
  4. कपूर के साथ नारियल तेल : नारियल तेल कपूर के साथ मिलाकर लगाने पर जलन को शांत करता है।
  5. एलोवेरा : एलोवेरा का इस्तेमाल स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का इलाज है। तो अगर पटाखों से स्किन जल जाए, तो उस जगह एलोवेरा जेल लगाएं। इससे फफोले नहीं पड़ेंगे।
  6. तुलसी की पत्तियों का रस : तुलसी की पत्तियो का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तुलसी की पत्तियों को पीसकर इसका पेस्ट स्किन पर लगाएं। इससे ठंडक मिलने के साथ जलन से आराम मिल जाती है।
  7. ठंडा पानी : पटाखे से हाथ या पैर जलने पर बर्फ लगाने की गलती न करें क्योंकि इससे ब्लड क्लॉटिंग हो सकती है। बेहतर होगा कि ठंडा पानी डालें या फिर हाथ और पैर को ठंडे पाने में कुछ देर डुबोकर रखें। ऐसा करने से जल्द आराम मिलता है।

यह भी पढ़ें;-अयोध्या: सीएम पहुंचे कारसेवकपुरम, संतों के साथ कर रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मंत्रणा

संबंधित समाचार