बिजनौर : आतिशबाजी को लेकर हुआ विवाद, चले लाठी-डंडे...17 लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बिजनौर/नगीना, अमृत विचार। दिवाली पर आतिशबाजी को लेकर हुए विवादों में 17 लोग घायल हो गए। इनमें से चार को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।

सोमवार रात थाना क्षेत्र के गांव अमरोली, शेखपुरा तुर्क व नगीना देहात क्षेत्र के गांव श्यामपुर सर्वका में आतिशबाजी को लेकर हुए विवाद में लाठी-डंडे चले व पत्थरबाजी हुई।

इसमें गांव श्यामपुर सर्वका के सुरेंद्र, रिकेश, गुरवेंदर, आरती, रामकिशन, सुधारानी, कोमल, ज्ञान सिंह व गांव अमरौली के अमन कुमार, दिनेश, कपिल, अमरजीत, केशव व आकाश तथा गांव शेखपुरा तुर्क के योगेंद्र व धर्म सिंह घायल हो गये। सभी घायलों को सीएचसी लाया गया। चिकित्सक ने अंकुश, योगेंद्र, कृष्ण कुमार तथा योगेंद्र व धर्म सिंह तथा केशव व रिकेश का प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: डीएम ने खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने के दिए निर्देश, कहा- स्कूलों में स्पोर्ट्स कमेटी का करें गठन

संबंधित समाचार