बरेली: डकैती मामले में आधा दर्जन कबाड़ियों को हिरासत में लिया

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

सीबीगंज, अमृत विचार। सीबीगंज में जल आकाश फैक्ट्री के गोदाम में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन कबाड़ियों को हिरासत में लिया है। एसओजी और थाना पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

9 अक्टूबर की रात में जल आकाश फैक्ट्री के परधौली और तिलियापुर गांव के बीच में स्थित गोदाम पर दर्जन भर नकाबपोश और हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलकर ड्यूटी पर तैनात चौकीदार राज खां और तुलाराम को बंधक बनाकर करीब आठ लाख रुपये कीमत की छोटी और बड़ी लोहे की प्लेट आदि सामान लूट लिया था।

पुलिस ने इस घटना में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मीरगंज क्षेत्र के करीब आधा दर्जन कबाड़ियों को हिरासत में लिया है। परसाखेड़ा पुलिस चौकी पर एसओजी और थाना पुलिस उनसे से पूछताछ कर रही है।

ये भी पढे़ं- बरेली: शहर से लेकर देहात तक धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा

संबंधित समाचार