बहराइच: सेटेलाइट में पराली जलाते दिखे किसान, छह पर लगा जुर्माना 

बहराइच: सेटेलाइट में पराली जलाते दिखे किसान, छह पर लगा जुर्माना 

बहराइच, अमृत विचार। कृषि विभाग द्वारा जिले में पराली जलाने पर रोक के लिए सेटेलाइट से नजर रखी जा रही है। जिले में सेटेलाइट द्वारा पराली जलाने की जानकारी होने पर 6 किसानों पर ढाई-ढाई हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही सभी को नोटिस जारी किया गया है।

बता दें कि कृषि विभाग के अधिकारी खेतों में पराली न जले, इसके लिए सेटेलाइट से नजर रख रहे हैं। कृषि विभाग और जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे हैंजा गरूकता कार्यक्रम के बाद भी किसान खेतों में मौका पाते ही पराली जला देते हैं। कुछ यही हाल विभिन्न तहसील क्षेत्र में देखने को मिला। 

इसकी सूचना कृषि विभाग के अधिकारियों ने जिलाधिकारी मोनिका रानी को दी। डीएम के निर्देश पर सभी छह किसानों के विरुद्ध ढाई ढाई हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। 

जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय ने बताया कि महसी तहसील के नौतला निवासी चंद्रिका पुत्र रामखेलावन, संगम लाल पुत्र चेतराम ग्राम टिकवापारा विकासखंड शिवपुर, हृदय राम पुत्र मोतीराम लालपुर शिवपुर विकासखंड रिसिया, मोहम्मद इरफान खान पुत्र उस्मान खान ग्राम उच्चवा पुरैनी विकासखंड चितौरा, मिट्ठू पुत्र इग्नू किशनपुर मीठा विकासखंड शिवपुर, सफीक पुत्र उस्मान ग्राम किशनपुर मीठा विकासखंड शिवपुर के विरुद्ध जुर्माना लगाया गया है। साथ ही सभी किसानों को नोटिस जारी किया गया है।