रामपुर: सोने-चांदी के जेवर और 50 हजार रुपये लेकर किशोरी फरार, जांच शुरू
रामपुर,अमृत विचार। किशोरी मौका पाकर घर से सोने,चांदी के जेवर और 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गई। दिन निकलने पर मामले की जानकारी होने होश उड़ गए। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
भोट थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुर निवासी रमेश का कहना है कि गांव के ही रहने वाले राकेश के साथ उसकी 16 साल की बेटी मौका पाकर सोने व चांदी के जेवर और 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गई।
जानकारी होने परिजनों के होश उड़ गए। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी राकेश,हरिशंकर, ममता, हरीशंकर, रोहताश, खेमपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: बिलासपुर में दिन दहाड़े हुए गोलीकांड के आरोपी फरजंद का पुलिस ने किया चालान
