काशीपुर: हलवाई की दुकान पर सामान लेने गए तीन दोस्तों पर दबंगों ने किया हमला

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। हलवाई की दुकान पर सामान लेने गए तीन दोस्तों पर दबंगो ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी। मामले में पुलिस ने तहरीर अनुसार पति-पुत्रों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी तहरीर में ग्राम गांधीनगर निवासी लवप्रीत सिंह ने बताया कि 13 नवंबर 2023 को वह अपने दोस्तों सोनू, संदीप के साथ महादेव नगर में हलवाई की दुकान पर सामान लेने आया था। वहां परमजीत सिंह (लाडी), कमरजीत सिंह व गुरदेव सिंह ने उसके व दोस्तों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरु कर दी।

मारपीट में तीनो को चोटें आई। किसी तरह वह जान बचाकर वहां से भागे। आरोप है कि कुछ समय बाद आरोपी तीनो पिता-पुत्रों ने अपने कुछ अन्य साथियों को लेकर उनके घर में धावा बोल दिया। हमलावरों ने तलवार, लाठी-डंडों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर अनुसार आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

संबंधित समाचार