हरदोई: आमने-सामने भिड़ीं दो बाइकें, दो लोगों की मौके पर ही मौत, पांच घायल, कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हरदोई। बाइक सवार एक व्यक्ति पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल से लौट रहा था, वहीं दूसरा बाइक सवार तीन लोगों को बिठाकर वापस गांव जा रहा था, जहां रास्ते में सखेड़ा गांव के पास दोनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूस से घायल हो गए। 

पुलिस ने शवों को अपने कब्ज़े में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि साण्डी थाने के कतलपुरवा निवासी 25 वर्षीय पुत्तूलाल अपनी 22 वर्षीय पत्नी आरती, चार वर्षीय पुत्र प्रियांशु और 2 वर्षीय पुत्री प्रियांशी के साथ बांगरमऊ कोतवाली के लकड़हा गांव अपनी ससुराल गया हुआ था। 

गुरुवार की शाम को सबको बाइक से ले कर वापस लौट रहा था। इधर बिलग्राम कोतवाली के म्योरा निवासी 30 वर्षीय शिवम पास के गांव बिराइचमऊ निवासी 20 वर्षीय सरोज, 17 वर्षीय पिंटू और एक 6 वर्षीय बच्चे के साथ शाहजहांपुर ज़िले के अल्हागंज से वापस लौट रहा था। 

रास्ते में सखेड़ा गांव के पास दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गईं। इस हादसे में पुत्तूलाल और दूसरी बाइक पर सवार शिवम की मौत हो गई। जबकि पुत्तूलाल की पत्नी, दोनों बच्चे और दूसरी बाइक पर सवार सरोज, पिंटू व उनके साथ बैठा बच्चा ज़ख्मी हो गया। जख्मी लोगों को सीएचसी ले जाया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: IIT-BHU की छात्रा को न्याय दिलाने के लिए महिलाओं का प्रदर्शन, ऐपवा-आइसा ने उठाई कार्रवाई की मांग

संबंधित समाचार