रायबरेली सेंट्रल बार एसोसियेशन का चुनाव दो दिसंबर को, तीन को होगी मतों की गिनती

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

रायबरेली। महीनों से चल रही सरगर्मी के बीच सेंट्रल बार एसोसियेशन के चुनाव तिथियों की घोषणा कर दी गई है। दो दिसंबर को बार पदाधिकारियों के लिए मतदान होगा और अगले दिन तीन दिसंबर को मतों की गिनती की जाएगी। सेंट्रल बार एसोसियेशन के चुनाव को लेकर विगत करीब एक माह से सरगर्मी चल रही थी। विभिन्न पदों के दावेदार अपनी अपनी गोटियां महीनों से बिछा रहे थे। 

इन सबके बीच शुक्रवार को निर्वाचन कमेटी ने बैठक करके चुनावी तिथियों की घोषणा कर दी है। जारी चुनावी प्रक्रिया के अनुसार 21 और 22 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। दो दिसंबर को इसके लिए मतदान होगा। जबकि अगले दिन तीन दिसंबर को सुबह दस बजे से मतों की गिनती की जाएगी और उसी दिन अपराह्न परिणाम घोषित किए जाने की उम्मीद है।

चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद सेंट्रल बार एसोसियेशन के पदों के दावेदारों में हलचल और तेज हो गई है। सबसे दिलचस्प और कड़ा मुकाबला अध्यक्ष व महामंत्री पद के लिए होने वाला है। जिस पर अधिवक्ताओं से इतर अन्य लोगों की भी निगाहें लगी हुई है।

दावेदारों ने बढ़ाई मतदाताओं की संख्या 

सेंट्रल बार एसोसियेशन में विभिन्न पदों के दावेदारों ने नए मतदाताओं की संख्या को बढ़ाया है। दावेदारों ने नए मतदाताओं का सदस्यता शुल्क भी अपने पास से जमा करके अपनी दावेदारी मजबूत की है। अब मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने के लिए जोर आजमाइश चल रही है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: छठ पर्व पर राजधानी के घाट सज कर तैयार, महापर्व की शुरुआत आज से

संबंधित समाचार