लखीमपुर-खीरी: हिंसक बाघिन का कानपुर के चिड़ियाघर में होगा नया आशियाना
कुकरा-खीरी, अमृत विचार। दक्षिण खीरी वन प्रभाग के अंतर्गत वन रेंज मैलानी क्षेत्र के गांव कुकरा के निकट शादाब के गन्ने के खेत से ट्रेंकुलाइज कर हिंसक बाघिन को कानपुर के चिड़ियाघर ले जाया गया है। जो उसका नया आशियाना होगा।
मैलानी वन रेंज के अंतर्गत वन चौकी जटपुरा, सलेमपुर क्षेत्र के बाघ जोन में स्थित कस्बा कुकरा के निकट शादाब के गन्ने के खेत से वन विभाग की टीम ने हिंसक बाघिन को ट्रेंकुलाइज करके 16 नवम्बर की रात को पिंजड़ा नुमा वाहन में कैद कर के मैलानी वन रेंज ले जाया गया था।
वन क्षेत्राधिकारी मैलानी अनिल कुमार ने बताया कि पिंजड़े में कैद हिंसक बाघिन का चिकित्सीय परीक्षन पशु चिकित्साधिकारी डॉ दया द्वारा किये जाने के बाद चिकित्सक की रिपोर्ट के आधार पर प्रमुख वन संरक्षक वन जीव लखनऊ के आदेशानुसार पिंजड़े में कैद हिंसक बाघिन को कानपुर के चिड़ियाघर में कैद किये जाने के आदेश के अनुपालन में वन रेंज मैलानी के रेंजर अनिल कुमार, डिप्टी रेंजर सन्त कुमार त्रिपाठी, पलिया एसडीओ साकिब खान, वन चौकी जटपुरा के फारेस्टर ठाकुर अखिलेश सिंह, वन चौकी जटपुरा के फारेस्ट गार्ड शरद मिश्रा, वन चौकी सलेमपुर के फारेस्ट गार्ड नवीन सिंह की टीम हिंसक बाघिन को लेकर कानपुर के चिड़ियाघर के लिए रवाना हो गई है।
ये भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी: पत्नी ने पुत्र के साथ मिलकर पति की डंडों से पीटकर की हत्या
