लखनऊ : आईपीएस आलोक शर्मा बनाए गए SPG डीजी
लखनऊ, अमृत विचार। आईपीएस अलोक शर्मा को को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें प्रोन्नत कर एसपीजी डीजी बनाया गया है। यूपी कैडर के आईपीएस अलोक शर्मा 1991 बैच के आईपीएस हैं। इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया गया है। अलोक शर्मा को तेज-तर्रार आईपीएस के रूप में जाना जाता है, उन्हें अपनी सेवाओं के लिए वर्ष 2016 में पुलिस मेडल भी मिल चुका है। बताते चलें कि एसपीजी देश के महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा करने वाली एजेंसी है साथ ही ये केंद्र सरकार के आधीन काम करती है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ : डीजीपी ने बताया कितना कारगर है ऑपरेशन त्रिनेत्र, सीसीटीवी से सुलझे कई मामले
