लखनऊ : डीजीपी ने बताया कितना कारगर है ऑपरेशन त्रिनेत्र, सीसीटीवी से सुलझे कई मामले
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी डीजीपी विजय कुमार ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में आपरेशन त्रिनेत्र अपराधियों को पकड़ने में काफ़ी कारगर साबित हुआ है। इससे अपराधी आसानी से चिन्हित हो जाते है दरअसल, आपरेशन त्रिनेत्र के तहत प्रदेश के हर शहर में मुख्य चौराहे से लेकर प्रमुख बाजारों समेत धार्मिक स्थलों में जन सहयोग से सीसीटीवी लगाये गये। इस अभियान की शुरुआत दस जुलाई 2023 से हुई थी।
इसके तहत 7 लाख 18 हज़ार 510 कैमरे लग चुके हैं, जिसे बढ़ा कर जल्द दस लाख किया जाएगा। उन्होंने कहा आने वाले दिनों में ग्रामीण इलाको समेत क़स्बो में सीसीटीवी लगाने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही डीजीपी ने बताया कि गौ तस्करों के ख़िलाफ़ भी बड़ी कार्यवाही की गई है। वही प्रदेश में अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई 10 करोड़ 77 लाख 78 हज़ार क़ीमत की ज़मीन भी गैंगस्टर की कार्रवाई के तहत ज़ब्त की गई है ।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज : शुक्रवार को भी आंदोलित रहे शुआट्स के कर्मचारी, दस माह से नहीं मिला वेतन
