रायबरेली: समाधान दिवस में डीएम की मातहतों को नसीहत, कहा- जनता की समस्याओं का शीघ्रता से करें निस्तारण

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

रायबरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ तहसील महाराजगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व के मामले सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व विवाद के मामले में पुलिस विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मामलो की जांच करे।

जांच के दौरान दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए। उसके उपरांत ही निर्णय लिया जाए। जिलाधिकारी के सामने स्वास्थ्य, सुरक्षा, बिजली, पानी, सड़क, भूमि विवाद से संबंधित मामले आए। जिन्हें शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिलाधिकारी के सामने कल 40 मामले आए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए और इस बात का खास ख्याल रखा जाए कि लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े। जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने का प्रयास किया जाए।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी महाराजगंज, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के अतिरिक्त सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: रायबरेली: ट्रक चालक ने फंदा लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार