अमृत विचार अखबार के '4 साल बेमिसाल': कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, रामपुर शहर विधायक और सांसद ने दी शुभकामनाएं

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ ही समय में लोगों के दिलों खास जगह बनाने वाले दैनिक अमृत विचार समाचार पत्र अपने बरेली संस्करण का चौथा स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। इस मौके पर 18 नवंबर की शाम यानी आज बरेली कॉलेज के हॉकी ग्राउंड में स्टार नाइट का आयोजन हो रहा है, जिसमें पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी लाइव परफॉर्मेंस देंगे।

इस स्टार नाइट में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मुख्य अतिथि होंगे। जबकि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ब्रज प्रांत के प्रांत प्रचारक डॉ. हरीश रौतेला और मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद अति विशिष्ट अतिथि होंगे। इनके अलावा सायंकाल को होने वाले कार्यक्रम में दिल्ली, उत्तराखंड, यूपी सहित कई राज्यों से आने वाले गणमान्य भी शामिल होंगे। 

वहीं राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने अमृत विचार के चार वर्ष पूरे होने पर बधाई देते हुए कहा, अमृत विचार समाचार पत्र ने इतने अल्प समय में अपने विचारों एवं लेखन से जनता में गहरी पहचान बनायी है। वहीं, रामपुर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि इतने कम समय में अमृत विचार अखबार ने जनता के बीच अपनी गहरी पहचान बनाई है। कार्यक्रम की सफलता के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं। रामपुर लोकसभा सीट से सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने भी अमृत विचार के चार वर्ष पूरे होने पर शुभकामनाएं दी हैं।

ये भी पढ़ें : बरेली: पंजाबी गायक जसबीर जस्सी की स्टार नाइट आज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी होंगे मुख्य अतिथि 

संबंधित समाचार