बरेली: पंजाबी गायक जसबीर जस्सी की स्टार नाइट आज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी होंगे मुख्य अतिथि 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली कॉलेज के हॉकी ग्राउंड में आयोजित होगा अमृत विचार का चौथा स्थापना दिवस कार्यक्रम 

बरेली, अमृत विचार। दैनिक समाचार पत्र अमृत विचार बरेली के चौथे स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाली स्टार नाइट को खास बनाने शनिवार की शाम मशहूर पंजाबी गायक जसबीर जस्सी आ रहे हैं। 

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मुख्य अतिथि होंगे। सायंकाल को होने वाले आयोजन में दिल्ली, उत्तराखंड, यूपी सहित कई राज्यों से आने वाले गणमान्य भी शामिल होंगे। स्टार नाइट का आयोजन बरेली कॉलेज के हॉकी ग्राउंड में हो रहा है, जिसमें देश-विदेश में अपनी गायिकी का झंडा लहराने वाले पंजाबी गायक जसबीर सिंह जस्सी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शाम 7.30 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ब्रज प्रांत के प्रांत प्रचारक डॉ. हरीश रौतेला और मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद अति विशिष्ट अतिथि होंगे। 

दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह, वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार, गन्ना राज्य मंत्री संजय गंगवार, कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, सांसद संतोष गंगवार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, एडीजी जोन पीसी मीणा, मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ. राकेश सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- आज की शाम को यादगार बनाने के लिए बरेली के युवा बेताब

संबंधित समाचार