हरदोई : चारा मशीन के बीच फंसा युवक का सिर, हुए दो टुकड़े - शव देख चीख उठे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। युवक ट्रैक्टर मे लगी चारा मशीन से चारा खांद रहा था, अचानक वह मशीन की चपेट में आया और उसका सिर उसमें फंस गया, नतीजतन उसके सिर के दो टुकड़े हो गए और वहीं पर उसकी मौत हो गई। शनिवार को पचदेवरा थाने के कुरारी गांव में हुए हादसे की खबर से लोगों का दिल दहल गया।

बताया गया है कि पचदेवरा थाने के बिल्हइया मजरा मैकपुर निवासी रामकुमार का 35 वर्षीय पुत्र मुकेश शनिवार को अपना ट्रैक्टर और चारा मशीन ले कर कुरारी गांव के देवराज के यहां चारा खांदने गया हुआ था। वह बाजरे की कर्बी खांद रहा था,उसी बीच वह चारा मशीन की चपेट में आ गया,उसका सिर उसमें फंस गया, जिससे उसके सिर के दो टुकड़े हो गए। नतीजतन मुकेश की वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। इसका पता होते ही वहां आस-पड़ोस के गांवों में हड़कंप मच गया। हादसे की खबर सुनते ही मुकेश के घर वालों में कोहराम मच गया। वहां पहुंची पुलिस शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए हादसे के बारे में ज़रूरी पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें-ASI को ज्ञानवापी परिसर की सर्वे रिपोर्ट सौंपने के लिए मिला 28 नवंबर तक का समय

संबंधित समाचार