लखनऊ: PAC इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या का हुआ खुलासा, आरोपी साला गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। राजधानी में बीते दिनों हुए पीएसी इंस्पेक्टर हत्याकांड का खुलासा हो गया है। पुलिस ने इस मामले में इंस्पेक्टर के साले को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा मृतक इंस्पेक्टर सतीश सिंह की पत्नी को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड में मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी और उसका साला दोनों शामिल थे। हत्यारे की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पीएसी के इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या के मामले में उनके साले और पत्नी भावना को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल तमंचा और नहर में फेंकी गई पिस्टल भी बरामद कर ली है। पुलिस को जांच में पता चला है कि साले ने ही तमंचे और पिस्टल दोनों से ताबड़तोड़ पांच गोलियां दागी थीं। 

इस तरह हुई पहचान 

अधिकारियों ने बताया कि जांच टीम के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा था जिसमें एक ई-रिक्शा चालक मिला। उसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। चालक को संदिग्ध साले की फुटेज दिखाई तो उसने पहचान कर ली। आपको बता दें कि दीपावली की देर रात तकरीबन दो बजे कृष्णानगर के मानसनगर में घर के बाहर ही इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें: रायबरेली: गोवंश को बांधकर घसीटने के मामले में सक्रिय हुआ प्रशासन, दर्ज की प्राथमिकी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि
Flight Advisory: घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित... एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: अब लखनऊ में होगी राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े मामले की सुनवाई