रायबरेली: गोवंश को बांधकर घसीटने के मामले में सक्रिय हुआ प्रशासन, दर्ज की प्राथमिकी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

जगतपुर, रायबरेली, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के पटनहिया मजरे रामगढ़ टिकरिया में गोवंशों को ट्रैक्टर के से घसीटने के मामले में ग्राम विकास अधिकारी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया है। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था। उसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है।

सोशल मीडिया पर ट्रैक्टर से गोवंश का खींचने का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।वायरल वीडियो जगतपुर थाना क्षेत्र के पटनहिया मजरे रामगढ़ टिकरिया का है। रामगढ़ ग्राम सभा में तैनात ग्राम विकास अधिकारी अमित सोनकर ने कोतवाली में तहरीर देकर ज्ञात कराया कि 5 नवंबर को पटनहिया मजरे रामगढ़ टिकरिया मेअज्ञात लोगों द्वारा ट्रैक्टर से एक सांड को निर्दयतापूर्वक खींच रहे हैं।

पुलिस ने ग्राम विकास अधिकारी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। थानेदार बबिता पटेल ने बताया है कि ग्राम विकास अधिकारी की तहरीर पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें: प्रबुद्धजनों ने पीएम मोदी से की काशी की बेटी रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर वीरांगना एक्सप्रेस चलाने की मांग

संबंधित समाचार