जयपुर: कांग्रेस का 'वार रूम' देखने पहुंचे राहुल गांधी, विधानसभा चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जयपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायज़ा के लिए रविवार को यहां प्रदेश कांग्रेस के 'वार रूम' पहुंचे। इस मौके पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद रहे। सह प्रभारी अमृता धवन ने बताया कि गांधी ने 'वार रूम' में मौजूद टीम का हौसला बढ़ाया।

ये भी पढ़ें - क्रिकेट को खेल भावना से खेला जाना चाहिए, युद्ध की तरह नहीं लेना चाहिए: महबूबा मुफ्ती

उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने ‘वार रूम’ का दौरा किया और टीम का उत्साहवर्धन किया।" वे करीब आधे घंटे तक ‘वार रूम’ में रुके। पार्टी ने राज्य में चुनावी गतिविधियों के संचालन के लिए यहां अस्पताल रोड पर 'वार रूम' बनाया है। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होना है।

ये भी पढ़ें - प्रियंका गांधी ने भाजपा, बीआरएस और एआईएमआईएम के बीच मिलीभगत का लगाया आरोप, कही ये बात...

संबंधित समाचार