शिफा अस्पताल से अनुमानित समय पूर्व जन्मे 30 बच्चों को निकाला गया: गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

खान यूनिस (गाजा पट्टी)। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अनुमानित समय पूर्व जन्मे 30 बच्चों को शिफा अस्पताल से निकाला गया है और उन्हें मिस्र के अस्पतालों में स्थानांतरित किया जाएगा। मंत्रालय के प्रवक्ता मदहत अब्बास ने कहा कि उन्हें रविवार को अस्पताल से निकाला गया। शनिवार को शिफा अस्पताल का दौरा करने वाली विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने कहा कि अस्पताल में फंसे गंभीर रूप से बीमार मरीजों में 32 बच्चे भी शामिल हैं। इस अस्पताल के बाहर पिछले हफ्ते से इजराइल के सैनिक तैनात हैं।

शिफा अस्पताल से मरीजों को दक्षिणी गाजा ले जाया जाएगा-डब्ल्यूएचओ 
उत्तरी गाजा के शिफा अस्पताल से मरीजों को अगले 24-72 घंटों के भीतर एन्क्लेव के दक्षिणी हिस्से में स्थित अस्पतालों में पहुंचाया जाएगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने रविवार को यह जानकारी दी।इज़रायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने शनिवार को कहा कि उसने कई लोगों को सुरक्षित मार्ग के माध्यम से शिफा अस्पताल से बाहर निकलने की अनुमति दी है, साथ ही चिकित्सा कर्मी उन मरीजों की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे जो अस्पताल से बाहर निकलने में असमर्थ हैं।

डब्ल्यूएचओ एक्स पर कहा ''अगले 24-72 घंटों में, संघर्ष के पक्षों द्वारा सुरक्षित मार्ग की लंबित गारंटी के लिए, मरीजों को अल-शिफा से गाजा के दक्षिण में नासिर मेडिकल कॉम्प्लेक्स और यूरोपीय गाजा अस्पताल तक तत्काल पहुंचाने के लिए अतिरिक्त मिशन की व्यवस्था की जा रही है।'' संगठन ने कहा कि इन अस्पतालों में पहले से ही मरीजों की संख्या ज्यादा है और अब नए मरीज पहुंचने पर यह संख्या और अधिक हो जाएगी। 

ये भी पढ़ें:- Israel-Hamas War: इजरायल-हमास संघर्ष में अब तक 13,500 की मौत, 2900 अन्य घायल

संबंधित समाचार