बदायूं: जमीन बेचने के विवाद में युवक ने पिता की गोली मारकर की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बदायूं। बदायूं जिले के उघैती थाना इलाके में एक युवक ने जमीन बेचने को लेकर हुए विवाद के बाद रविवार को अपने पिता की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ओपी सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिवारजनों से बातचीत की। 

सिंह ने पत्रकारों को बताया कि उघैती थाना क्षेत्र के गांव सराय बरौलिया निवासी सुभाष चन्द्र शर्मा (56) आज अपने भाई सुनील शर्मा के साथ अपने खेत पर काम कर रहे थे और सुबह लगभग 11.30 बजे उनका बेटा सचिन (22) खेत पहुंच गया और नौ बीघा जमीन बेचने की बात को लेकर उसका अपने पिता से झगड़ा हो गया। एसएसपी ने बताया कि पिता-पुत्र के बीच कहासुनी व विवाद के दौरान सचिन ने सुभाष की तमंचे से गोली मार हत्या कर दी और फरार हो गया। 

उन्होंने बताया कि गांव के लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सचिन अपने पिता से इसलिए नाराज़ था कि उन्होंने नौ बीघा जमीन बेच दी थी। वहीं इस मामले में परिवार की तहरीर के आधार पर सचिन और उसके गांव के सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

ये भी पढे़ं- बदायूं: गंधक पोटाश में हुआ विस्फोट, युवक की मौत

 

 

संबंधित समाचार