बदायूं: गंधक पोटाश में हुआ विस्फोट, युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

परिजनों के अनुसार गंधक पोटाश में बिजली का तार गिरने से हुआ था हादसा

फोटो- - हादसे की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे परिजन।

बदायूं, अमृत विचार। एक गांव में गंधक पोटाश में अचानक विस्फोट हो गया। हादसे में एक युवक के दोनों हाथ उखड़ गए। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने युवक की मौत घोषित कर दी। सैकड़ों लोग जिला अस्पताल पहुंचे। परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। 

मामला कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के गांव आरिफपुर नवादा का है। गांव निवासी हर्ष (22) पुत्र रविकांत रविवार दोपहर लगभग चार बजे अपने परिवार के साथ घर की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में थे। परिजन छत पर झालर टांग रहे थे। इसी दौरान कमरे में रखे गंधक पोटाश में विस्फोट हो गया। परिजन दौड़कर कमरे में पहुंचे। हर्ष खून से लथपथ पड़े थे और तड़प रहे थे। 

उनके दोनों हाथ अलग हो गए थे। परिजन हर्ष को जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजन हादसे की स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर हर्ष घर की सजावट कर रहे थे। इसी दौरान बिजली का तार टूटकर गंधक पोटाश पर गिरा था। जिससे विस्फोट हो गया। जिसकी वजह से हर्ष की मौत हो गई। वहीं पुलिस के अनुसार हर्ष बॉक्स में रखा गंधक पोटाश एक साथ पीस रहा था।

यह भी पढ़ें- बदायूं: घर पर सो रहे प्रधान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

संबंधित समाचार