बदायूं: घर पर सो रहे प्रधान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बदायूं, अमृत विचार। बदमाशों ने घर में सो रहे ग्राम प्रधान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। गुरुवार रात हत्या को अंजाम देकर फरार हो गए। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने मौका मुआयना किया। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। एसएसपी ने एसओजी को खुलासा करने का निर्देश दिया है।

मामला बदायूं जिले के थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव लखनपुरा का है। गांव के प्रधान शिव चरण गुरुवार की रात घर पर सो रहे थे। रात में बदमाशों ने कुल्हाड़ी से वार करके उनकी हत्या कर दी। शुक्रवार सुबह परिजनों के जागने पर जानकारी हुई। परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव में 1875 उम्मीदवार लड़ रहे हैं चुनाव, 490 उम्मीदवारों ने वापस लिए नामांकन

 

 

संबंधित समाचार