लखनऊ: गोमती से निकाला गया पांच कुंतल कचरा, तट को पाॅलीथीन मुक्त करने का लिया गया संकल्प

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। स्वच्छ पर्यावरण आंदोलन सेना ने रविवार को गोमती नदी सफाई अभियान चलाया। इसमें मनकामेश्वर उपवन घाट, गोमती नदी तट तथा तलहटी से लगभग पांच कुंतल कचरा निकाला। संयोजक रणजीत सिंह के नेतृत्व में सुबह छह बजे से चलाये गए सफाई अभियान में गोमती नदी तट को पॉलीथीन मुक्त करने का संकल्प लिया।

इस मौके पर कृपा शंकर वर्मा, विष्णु तिवारी, उदय सिंह, सुनील पटेल, परमेश जोशी, शिवकुमार सोनी, वीरेंद्र जोशी, विवेक जोशी, प्रदीप वर्मा, परमेश कुमार, शिवराज, रामकुमार बाल्मिकी, कमलेश कुमार, ललित सिंह आदि स्वयं सेवक उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से आदि गंगा गोमती मां की विधिवत आरती की तथा राष्ट्रगान के साथ अभियान का समापन किया।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: अरैल तट पर छठ पूजा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

संबंधित समाचार