लखनऊ: दहेज के लिए पत्नी को पीटकर घर से निकाला, केस दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार। जानकीपुरम थाने में महिला की तहरीर पर पति समेत दो के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट और अप्राकृतिक संबंध बनाने का विरोध करने पर घर से निकालने का मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2020 में उसकी शादी छठा मील निवासी युवक से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल में दहेज के लिए मारपीट कर प्रताड़ित किया जाने लगा।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि बीते 17 नवंबर की रात पति ने उससे जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाये। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। इसके बाद उसे मायके से तीन लाख रुपये न लाने पर जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट कर घर से निकाल दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी पति समेत दो के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: बाइक टकराने पर फायरिंग, घर के बाहर खड़ी युवती को लगी गोली
