.jpeg)
अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज को मिली पैरामेडिकल कोर्स की अनुमति
On
अल्मोड़ा, अमृत विचार। मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में अब डॉक्टरों के साथ लैब टेक्नीशियन भी तैयार हो सकेंगे। कॉलेज को पैरामेडिकल कोर्स की पढ़ाई के लिए अनुमति मिल गई है। अगले सत्र से टेक्नीशियन की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
अब तक मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में सिर्फ डॉक्टर ही तैयार होते थे लेकिन अब पहाड़ के युवा यहां पैरामेडिकल की पढ़ाई भी कर सकेंगे। इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने कुछ समय पूर्व शासन को प्रस्ताव भेजा था।
शासन ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। शैक्षिणक सत्र 2024-25 के लिए पैरामेडिकल कोर्स के संचालन का अनुमोदन हुआ है। पहले चरण में कॉलेज में 60 सीटों पर प्रवेश हो सकेगा। इससे पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं को काफी राहत मिलेगी। साथ ही अस्पतालों में चल रही टेक्नीशियनों की कमी को पूरा किया जा सकेगा।
Comment List