कानपुर: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कोपेस्टेट में सभागार का किया लोकार्पण

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

‘विकास दर बढ़ाने में उद्यमी बढ़-चढ़कर योगदान दें’

अमृत विचार, कानपुर। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कानपुर इंडस्ट्रियल को-ऑपरेटिव इस्टेट परिसर में जीर्णोद्धार कराए गए सभागार का लोकार्पण किया। लगभग दो सौ सीटों की क्षमता वाले सभागार में सूचना प्रौद्योगिकी के आधुनिकतम उपकरण लगाए गए हैं। महाना ने इंडस्ट्रियल इस्टेट सभागार सहित उद्यमियों के लिए खेल उपकरण, स्विमिगं पुल, बैडमिंटन कोर्ट, स्क्वाश, बिलियर्ड आदि खेलों की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चेयरमैन विजय कपूर की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह नवीन टेक्नोलॉजी से युक्त आडीटोरियम उद्यमियों के हितों के लिये समर्पित है। औद्योगिक विकास से संबंधित गोष्ठियों आदि के लिए यह सभागार सर्वथा उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था में उद्यमियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। विकास दर में उद्यमी बढ़-चढ़कर सहयोग दें।

लोकार्पण की परंपरा के बाद महाना दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर महापौर प्रमिला पांडे भी उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि दादानगर का औद्योगिक विकास न केवल आर्थिक तरक्की दे रहा है बल्कि उद्योगों में हजारों लोग रोजगार पा रहे हैं। इससे पहले महापौर प्रमिला पांडे, इस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर, एआईसीएफ के अध्यक्ष संजय कपूर, यूथ वर्क्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कार्तिक कपूर, गौशाला सोसाइटी के अध्यक्ष तिलकराज शर्मा ने महाना का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। बाद में महापौर का भी स्वागत किया गया। अतिथियों ने कृष्णगोपाल कपूर स्मृति औषधि वाटिका में लौंग, विधारा, अगस्त, कालीमिर्च, सौंफ, तुलसी, रुद्राक्ष, जंगली लहसुन के पौधे रोपे। लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता बलराम नरूला ने की। आभार प्रदर्शन तिलकराज शर्मा ने किया।

कार्यक्रम में विजय कपूर के साथ उपाध्यक्ष सुरेश पुरी, आर.पी. सिंह, हरीश ईसरानी, दिनेश कुशवाहा, बसन्त लाल विश्वकर्मा, विशाल खण्डेलवाल, हरविन्दर सिंह लार्ड, प्रवीन पुरी, कार्तिक कपूर, संदीप पुरी, संजय सिंह (एडवोकेट), अमन शाह, कमलेश सेठी, अनूप जी, सुशील मोहन टकरू, राम जसनानी, विकेश गुप्ता, संदीप मल्होत्रा, अनिल मल्होत्रा , अशोक जुनेजा, गुलशन कपूर, नरेश पंजाबी, राजेन्द्र गुप्ता, पम्मी खन्ना, अरूण जैन, अवधपाल सिंह, भीमसेन, शरद शर्मा, नरेश विरमानी, प्रेमराज, शिशिर चौरसिया, मनीष सेठी, कुलदीप शुक्ला सहित सैकड़ों उद्यमीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अयोध्या की 14 कोसी परिक्रमा शुरू, उमड़े श्रद्धालु

संबंधित समाचार