कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अयोध्या की 14 कोसी परिक्रमा शुरू, उमड़े श्रद्धालु

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

जय श्रीराम के उद्घघोष के साथ परिक्रमा कर रहे हैं लाखों श्रद्धालु

अमृत विचार, अयोध्या। अक्षय नवमी पर अयोध्या की 24 घंटे चलने वाली 14 कोसी परिक्रमा सोमवार रात्रि 2:09 मिनट पर शुरू हो चुकी है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रही परिक्रमा में श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं। जोन और सेक्टरों में बंटे चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग पर परिक्रमार्थियों के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गईं हैं। सरयू में स्नान और मंदिरों में दर्शनों के लिए भी तांता लगा हुआ है।

14 Kosi Parikrama (1)
 
14 कोसी परिक्रमा परिधि में नया घाट, नाका हनुमानगढ़ी, सहादतगंज हनुमानगढ़ी और गुप्तार घाट से होते हुए परिक्रमार्थी पुनः नया घाट पहुंच रहे हैं। बता दें कि अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा शुरू होने के बाद 24 घंटे चलती है। इसके पीछे मान्यता है कि परिक्रमा मार्ग पर एक पग चलने भर से पूर्व जन्म के तमाम पाप धुल जाते हैं। इसे वांछित संख्या के अनुसार पूरा करने पर लोगों की मनौतियां भी पूरी होती हैं। अयोध्या की परिक्रमा का महत्व और भी ज्यादा है। यहां की परिक्रमा का अर्थ अयोध्या के पांच हजार से अधिक मंदिरों में विराजमान ठाकुरजी व ऋषियों-मुनियों के स्थलों की परिक्रमा एक ही बार में पूरी कर लेना है। मान्यता है कि अक्षय नवमी पर किया गया पुण्य अक्षय हो जाता है। कमिश्नर गौरव दयाल, डीएम नितिश कुमार, एसएसपी राजकरण नैय्यर लगातार परिक्रमा पथ पर भ्रमणशील हैं।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: जनसत्ता दल 'लोकतांत्रिक' ने नियुक्त किया युवा प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष

संबंधित समाचार